पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करें और पाएं 2.4 लाख तक का रिटर्न
अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करेंगे तो आपको मिलेगा अच्छा खासा रिटर्न:-
अगर आप पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करेंगे..POTD |
नमस्कार दोस्तों आज हम बात करते हैं पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी स्कीम के बारे में जिसमें आप एफडी की तरह निवेश कर सकते हैं और अपने लिए एक अच्छी वेल्थ क्रिएट कर सकते हैं
अगर हम बात करें तो जितने भी सरकारी निजी बैंक है जैसे एसबीआई हो गया बैंक ऑफ बड़ौदा हो गया आईसीआईसीआई बैंक एचडीएफसी बैंक सभी 7 दिनों से लेकर 5 साल तक के ब्याज दर 6.30 फ़ीसदी ब्याज सालाना देते हैं .
और इससे बेहतर आप पोस्ट ऑफिस की पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट स्कीम में निवेश कर सकते हैं इसमें आपको 7.7 फ़ीसदी सालाना रिटर्न मिलेगा. और दोस्तों अगर आप पोस्ट ऑफिस की POTD स्कीम में अगर अभी निवेश करते हैं तो आपको अभी इसमें अच्छा खासा रिटर्न मिल जाएगा और आगे चलकर सरकार छोटी बचत योजनाओं में अपनी दरें घटा सकती है और इसकी जानकारी आरबीआई ने अपनी मॉनेटरी पॉलिसी में भी दी है...
Post Office Time Deposit Scheme |
1 साल से लेकर 5 साल की जमा पर ब्याज दरें:-
अवधी ब्याज दरें
1Year 6.9%
2Year 6.9%
3Year 6.9%
5Year 7.7%
पांच लाख के जमा पर 2.25लाख का रिटर्न:-
अगर कोई व्यक्ति पोस्ट ऑफिस की टाइम डिपॉजिट स्कीम में ₹500000 का फिक्स्ड डिपॉजिट करता है तो उसको सालाना 7.7 फीसदी कंपाउंडिंग ब्याज मिलेगा-मेच्योरिटी पर यह अमाउंट बढ़कर 7,24,517 रुपये होगा. यानी जमा पर 2.24 लाख रुपये ब्याज मिलेगा.
3 साल की जमा पर मेच्योरिटी अमाउंट 6.10 लाख, 2 साल की जमा पर 5,71,381 रुपये और 1 साल की जमा पर मेच्योरिटी अमाउंट 5,34,500 रुपये होगा.
आपके सेविंग अकाउंट में भी आ जाएगा पैसा:-
अगर आप हर साल ब्याज लेने के लिए नहीं जाना चाहते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस को निर्देश दे सकते हैं कि वह उनका ब्याज उनके पोस्ट ऑफिस के बचत खाते में डाल सकते हैं और और उस पर भी आप 4 फ़ीसदी तक एक्स्ट्रा ब्याज कमा सकते हैं.
और यह सुविधा केवल आपको 2 साल 3 साल या 5 साल अवधि वाले POTD के साथ ही मिलती है!
इस योजना की खासियत:-
• इस योजना का सबसे अच्छा फायदा तो है कि जहां पर बैंकों में आपको केवल पांच लाख तक की गारंटी होती है और वहीं पर पोस्ट ऑफिस में आपके जमा की 100 फ़ीसदी की गारंटी होती है
• और इस योजना में मिनिमम ₹1000 से खाता खोल सकते हैं और इस में जमा करने की अधिकतम सीमा कोई भी नहीं है!
• इसमें सिंगल खाता और जॉइंट खाता दोनों तरह के खोल सकते हैं अगर आपकी उम्र 10 साल से ज्यादा है तो अब माइनर की तरह भी खाता खोला जा सकता है जिसमें एडल्ट होने तक उसकी देख रेख उनके अभिभावक करेंगे..
• स्कीम में जितना चाहे उतना अकाउंट खुलवा सकते हैं और इमरजेंसी में डिपॉजिट होल्डर कभी भी अपना पैसा निकाल सकते हैं लेकिन पहले उसके 6 महीने पूरे हो चुके हो.
• इस स्कीम में जमा किया गया निवेश टैक्स बेनिफिट 1961 के 80C के तहत छूट ली जा सकती है.
• और इस स्कीम में आप अकाउंट खुलवाते समय और अकाउंट खुलने के बाद भी आपको इसमें में नॉमिनेशन की भी सुविधा मिलती है
तो दोस्तों आपको हमारी जानकारी कैसी लगी आप हमको नीचे कमेंट करके जरूर बताएं तथा इसको आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ शेयर भी करें./ धन्यवाद.
Comments
Post a Comment